fbpx
News

बेरोजगार लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार,58 पासपोर्ट व 122 बीजा, विदेशी एंबेसी की मोहरें बरामद


हापुड़।

थाना साईबर क्राइम पुलिस ने आमजन से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक साईबर ठग को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 58 पासपोर्ट, 122 वीजा, 30 रबर मोहरे, लैपटाप, बारकोड स्कैनर, 1000/- रुपये नगदी, 03 मोबाइल व कार बरामद किया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना साईबर क्राइम द्वारा थाने में दर्ज आईटी एक्ट में वांछित साइबर ठग राशिद पुत्र बाबू शेख निवासी ग्राम हकीमगंज थाना अजीमनगर जनपद रामपुरको गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 58 पासपोर्ट, 122 वीजा, 30 रबर मोहरे, 1000/- रुपये नगदी, 03 मोबाइल, एक लैपटॉप, बारकोड स्कैनर व कार बरामद हुआ है

अपराध करने का तरीकाः-

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैंने अपने मोबाइल में सउदी अरब के नम्बर से व्हाट्सएप

इन्स्टॉल कर रखा है, जिसके माध्यम से बेरोजगार लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर मैं अपने अन्य
साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार लोगों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उनका पासपोर्ट
मंगाते थे और उन्हें फर्जी वीजा, टिकट, फर्जी मेडीकल फिटनेश प्रमाण पत्र व उनके पासपोर्ट पर
एम्बैसी की फर्जी मोहर लगाकर उन्हें भेजकर विश्वास दिलाते थे व उनसे ऑनलाइन पैसे अपने बैंक
खाते में ट्रांसफर करवाकर ठगी करते थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार ठग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार लोगों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजी कर पैसे हडपने की घटना कारित करता है।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का साईबर ठग हैं, जो अब तक आमजन से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी कर चुका हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page