महिला जैन मिलन सुमित ने पर्युषण महापर्व के स्वागत की तैयारी
August 18, 2021
8 348 Less than a minute
हापुड़(अमित मुन्ना)। महिला जैन मिलन सुमति हापुड़ के द्वारा हापुड़ नगर के पर्युषण महापर्व के स्वागत में एक मीटिंग का आयोजन किया गया । सबसे पहले अध्यक्षा नीतू जैन द्वारा दीप प्रजवलित कर नवकार मंत्र का जाप किया गया । दशलक्षण धर्म के ऊपर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रीमा जैन व आभा जैन को पुरस्कृत किया गया । धार्मिक हाउस व धार्मिक गेम्स का सभी सदस्यों ने जमकर आनंद लिया और विजेता रहे। धार्मिक भजनो पर अंताक्षरी खेली जिसमे सरोज जैन ने बाजी जीती। भादो में पर्युषण महापर्व पर किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । इस अवसर पर महिला जैन मिलन सुमति अध्य्क्ष नीतू जैन महामंत्री शिल्पी जैन कोषाध्यक्ष भावना जैन ,बिंदुजैन ,रूबी,सपना ,कनिका,प्राची,वसुधा,ममता,कविता आदि लोग उपस्थित थे ।
हापुड़(अमित मुन्ना/तुषार जैन).कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के शिष्य पंडित प्रवीण भैया जी द्वारा मधुर ध्वनि के साथ संपन्न हुआ। प्रातः काल से ही मंदिर जी में नित्यनियम पूजा प्रक्षाल…
हापुड़(अमित मुन्ना/तुषार जैन)।कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के शिष्य पंडित प्रवीण भैया जी द्वारा मधुर ध्वनि के साथ संपन्न हुआ। प्रातः काल से ही मंदिर जी में नित्यनियम पूजा प्रक्षाल…
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।महिला जैन मिलन सुमति की एक साधारण मीटिंग संपन्न हुई ।जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया । कमेटी में अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन, मंत्री वीरांगना रीमा जैन,कोषाध्यक्ष वीरांगना कनिका जैन,उपाध्यक्ष वीरांगना नीति जैन,उपमंत्री वीरांगना रितिका जैन,को सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुना गया । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
8 Comments