News
महावीर दल में हनुमान जी का पाठ किया
महावीर दल में हनुमान जी का पाठ किया
हापुड़।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के द्वितीय दिन महावीर दल, चंडी रोड हापुड़ पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया।
हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात हनुमान जी को चूरमे के लड्डुओं का भोग लगाया गया। सभी लोगों ने भक्ति भाव से भजन भी गाये।
कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम संयोजक विकास गर्ग एवं रितु गर्ग द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर संस्था के 37 सदस्यो की उपस्थिति रही। संस्था अध्यक्ष कविन्द्र अग्रवाल , सचिव अश्वनी कुमार गर्ग , कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल , महिला संयोजिका सीमा जैन, कार्यक्रम संयोजक विकास गर्ग आदि मौजूद थे।