बेटी पैदा होनें से क्षुब्ध प्रेमी पति ने दिया तीन तलाक

दोनों ने की थी लव मैरिज

पीड़िता एसपी से लगाई न्याय की गुहार

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को उसके पति ने बेटी पैदा होने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति को बेटे की चाह थी । पीड़िता ने थानें में एफआईआर दर्ज ना होनें पर एसपी से न्याय की मांग की है। एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार गढ़ के एक
गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि उसे गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया था। परिजनों को मालूम हुआ तो दोनों की ढाई साल पहले कोर्ट मैरिज के बाद रजामंदी से निकाह करा दिया गया। निकाह के बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के पैदा होने के बाद उसके पति का व्यवहार उसके प्रति बदल गया । आए दिन वह उसको बेटी पैदा होने पर ताने मारने लगा। वह लगातार पति का उत्पीड़न सहन कर रही थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति को पुत्र की अधिक चाह थी।

आरोपी ने उसको पुत्री होने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि छह फरवरी को उसके पति ने उसके साथ मायके में आकर मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर संबंध खत्म करने का ऐलान किया।

पीड़िता ने थानें में कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी अभिषेक वर्मा जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version