बिजली विभाग ने तीन स्थानों पर की मार्निंग रेड,18 लोग कटिया डालकर चोरी करते हुए पकड़ें
हापुड़।
गर्मी का सीजन शुरू होते ही बिजली विभाग ने फीडर पर लाइनलॉस के चलते गुरुवार को तीन स्थानों पर मार्निंग रेड कर 18 लोग कटिया डालकर चोरी करते हुए पकड़ लिया। बिजली विभाग ने सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पटना मुरादपुर और लालपुर बिजली घर के फीडर पर लगातार हो रही लाइनलॉस के चलते गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने गांव कांठीखेड़ा और सलाई में मार्निंग रेड की। इसमें 18 लोग कटिया डालकर चोरी करते हुए मिले। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एसडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमों ने इन दोनों गांवों में सुबह रेड की। इसी दौरान 11 लोग कटिया डालकर बिजली की चोरी करते मिले। कार्रवाई होती देख अन्य लोगों ने तार उतार लिए। थाना हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं पटना मुरादपुर बिजली घर के मोहल्ला हर्षवाड़ा में भी काटिया डालकर बिजली की चोरी होती मिली, यहां सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।