बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई : लापरवाही बरतने पर दो एक्सईन सहित चार बिजली अधिकारी संस्पेड,मचा हड़कंप

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई : लापरवाही बरतने पर दो एक्सईन सहित चार बिजली अधिकारी संस्पेड,मचा हड़कंप
हापुड़।
विधुत वितरण निगम की एमडी ने लापरवाही बरतने पर हापुड़ डिवीजन के दो एक्सईन, एसडीओ सहित चार अधिकारियों को संस्पेड कर एमडी आफिस अटैच कर दिया। जिससे बिजली कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ डिवीजन में ट्रान्सफार्मर फूंकनें, बिजली की अन्य शिकायत एमडी से की गई थी।।
मामले में एमडी ईशा देओल ने जांच करवाकर इस मामले में लापरवाही बरतने पर हापुड़ के एक्सईएन वितरण राघवेन्द्र प्रताप, एक्सईन टेस्ट राजवीर सिंह, एसडीओ तृतीय तुषार श्रीवास्तव व जेई अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर एमडी आफिस अटैच कर दिया और जांच के निर्देश दिए हैं।
एमडी की बड़ी कार्रवाई से बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।