प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का होता हैं विकास- पद्मश्री डॉ.एके भल्ला, डॉ.लतिका भल्ला
प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का होता हैं विकास- पद्मश्री डॉ.एके भल्ला, डॉ.लतिका भल्ला
नयी दिल्ली। सांई सहारा सेवा समिति के तत्वावधान में गांधी जंयती पर स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मयूर बिहार त्रिलोकपुरी स्थित प्रतिभा उर्दू पब्लिक स्कूल में किया गया। जहां 775 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि सर गंगा राम हास्पिटल की चिकित्सक डॉ.लतिका भल्ला व पद्मश्री डॉ.एके भल्ला ने कहा कि
प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है और अच्छी चीजों का चित्रण करने में भी मदद मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि चित्रकला के माध्यम से चित्रकार अपने अन्दर के भावों को लोगों के सामने प्रस्तुत करते है, आज इस प्रतियोगिता के ज़रिए सभी बच्चों ने स्वच्छता अभियान के बारे में रेखांकित किया।
इस मौके पर अनन्या, कबीर,गुलजहाँ,रागनी,सारा फराकज, संदीप,नितिन कुमार, खुशी,मोहम्मद रेहान, लोकेश,
नैटिक, चारु प्रथम दिव्यांशी सेकंड्स प्रिंस स्टॉक आदि बच्चों को प्रतियोगिता में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष अशोक निठारी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत काफी सालों से इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं।