पूरे विश्व में भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष को मनानें की गूंज-राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा -हर्षदीप त्यागी
हापुड़। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का उद्घाटन लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से हुआ शुभारंभ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग चुका है और आज संपूर्ण है एक सुर में भारत माता की जय कह रहा है आजादी का यह अमृत महोत्सव हम सब मना रहे हैं इसमें हमें अपने आप को भाग्यशाली समझना चाहते हैं ।
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज हर वर्ग का जोश आजादी के लिए देखते ही बनता है इस जोश की चर्चा पूरे विश्व में है कि किस प्रकार आज भारत का हर वर्ग स्वतंत्रता के 75 वर्ष को मना रहा है ।
जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और आमजन के सहयोग से आज इस यात्रा में अपार जो आई है उसका मैं नमन करता हूं वंदन करता हूं।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम कि कहानियां जो सदियों से चलती आ रही कहानी हमें अपने आने वाली पीढ़ी को अवश्य बतानी होगी जिससे उनके दिलों में भी देश प्रेम की भावना जागृत हो ।
इस कार्यक्रम के शिवकुमार व हर्षदीप त्यागी रहे इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर जिला महामंत्री श्याम इंदर त्यागी मोहन सिंह पुनीत गोयल विनोद गुप्ता अशोक बबली कपिल एसएम गोपाल शर्मा,सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि योगेंद्र चौधरी पायल गुप्ता मनोज तोमर दिनेश त्यागी दिलीप धीमान प्रवीण सिंघल अनिरुद्ध कस्तला सुयश वशिष्ठ आदि रहे।
10 Comments