पशु कटान की सूचना पर पुलिस ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार
धौलाना। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझैड़ा कलां में प्रतिबंधित पशुओं के कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो तस्करों कोे 50 किलो मास व अन्य उपकरण सहित गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान गोवंशों के कटान की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बझैड़ा कलां के तकिया वाली मस्जिद के सामने बने घर में पहुंची। जहां पहले से मौजूद तीन लोग मांस बेच रहे थे।
पुलिस को देख एक व्यक्ति छत पर चढ़कर फरार हो गया जबकि दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जहे से 50 किलो मांस, दो धारदार छुरी, अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम आबिद व फिरोज निवासी बझैड़ा कलां बताए हैं।
ये भी पढ़ें: Typing Test: आपकी typing स्पीड कितनी है, देखें
7 Comments