नंदनोईयों ने किया सलज के साथ गैंगरेप का प्रयास,एफआईआर दर्ज
September 16, 2022
8 867 Less than a minute
हापुड़ ।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता के साथ दो ननदोई ने रेप का प्रयास किया। तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पीड़ित महिला ने बताया कि तीन वर्ष पहले उसका निकाह थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति से हुआ था। दोनों ननदोईयों ने कुछ दिन पहले उसके साथ रेप का प्रयास किया। विरोध पर देवर और ननद ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया।
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सुसरालियों परदहेज में 10 लाख व कार की मांग पूरी ना होनें पर घर से मारपीट कर निकालनें व सुसर पर रेप के प्रयास का आरोप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं। थाना देहात क्षेत्र के एक…
नानी के यहां आई युवती से पड़ोसी ने किया रेप का प्रयास, एफआईआर दर्ज हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में अपनी नानी के घर आई एक युवती से पड़ोस के युवक ने रेप का प्रयास किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिजन ने बताया कि…
इंटर की छात्रा से रेप का प्रयास, एफआईआर दर्ज हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर जा रही कक्षा छह की छात्रा को जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर गांव के ही युवक ने रेप का प्रयास किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
8 Comments