द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बननें पर भाजपाइयों ने वितरित की मिठाइयां
हापुड़। द्रौपदी मुरमू जी के भारी बहुमत के साथ 15 राष्ट्रपति बनने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों के साथ लड्डू बांटकर अपनी खुशियों को प्रकट किया।बहादुरगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने मंडल महामंत्री हरवीर लोधी के कार्यालय पर आसपास के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ग्राम वासियों के साथ द्रौपदी मुर्मू जी के भारी बहुमत से जीतने पर कार्यक्रम में सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल महामंत्री हरवीर सिंह लोधी ने महामहिम द्रोपती गुरु जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।
भारत जनता पार्टी के कानून एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भारत भूषण गर्ग ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार की ऐतिहासिक घटना केवल और केवल माननीय नरेंद्र मोदी जी जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा में ही संभव है जहां अपने कार्यकर्ता को आदिवासी होने के पश्चात भी देश के सबसे शीर्ष पद पर विराजमान किया गया ।
उन्होंने अनेक झंझावात ओ का सामना करते हुए भी अपनी निष्ठा को नहीं छोड़ा जब वह झारखंड की राज्यपाल थी तब भी उन्होंने राज्यपाल भवन के दरवाजों को आम जनमानस के लिए खोल दिया था जिस प्रकार झारखंड की जनता उनके इतने हैं का आज भी आभार प्रकट करती है हम सब कार्यकर्ताओं को यह पूर्ण विश्वास है कि उसी प्रकार का स्नेह है वह संपूर्ण भारतवर्ष की जनता को प्रदान करेंगे। अपनी कविता के माध्यम से सूबेदार जगदीश सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया इस अवसर पर निम्न की उपस्थिति विशेष रही ।
इस मौकें पर मूलचंद आर्य,पूरन सिंह,पसवाडा प्रधान बिजेन्दर सिंह,राजवीर भगत जी, तोताराम लोधी,
नलिन शर्मा,कैलाश तोमर,महेश केवट,निगम कश्यप,प्रदीप लोधी,
नरेंद्र भाटी,शुभम,प्रिंस लोधी आदि मौजूद थे।
6 Comments