दहेज में पांच लाख रुपए ना देने पर पत्नी को बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज
दहेज में पांच लाख रुपए ना देने पर पत्नी को बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर
दहेज में पांच लाख रुपए ना देने पर पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़िता आदर्श नगर कालोनी निवासी रश्मि ने बताया कि उसके पिता उसकी शादी के लिये योग्य वर की तलाश में थे तो लज्जापुरी निवासी सरिता ने उसके पिता को अपने भाई
इन्दराज सिंह को अविवाहित बताकर उसका रिश्ता करा दिया। 24 दिसंबर 2023 को उसकी कोर्ट मैरिज इन्दराज सिंह के साथ कर दी। इन्दराज सिंह ने उसे बताया कि वह सरकारी अध्यापक है। इन्दराज सिंह के भाईयो राजेश, अनिल व सुनील व बहन सरिता को सोने की चैन व बहनोई बिजेन्द्र को अंगूठी दी थी। लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं हुए और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।