हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि ना आंवटित होनें से क्षुब्ध वकीलों ने आज नगर में जुलूस निकाल विधायक आवास पर धरना देकर घेराव, किया और ज्ञॉपन सौंपा।
जानकारी के अनुसार हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ ने 13 जुलाई तक जिला न्यायालय की भूमि की धनराशि उपलब्ध न कराये जाने के विरोधस्वरूप अधिवक्ताओं ने बुद्धवार को पैदल मार्च करते हुए सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के आवास पर पहुंचे और विधायक का घेराव कर विधायक आवास पर धरना प्रदर्शन किया।
सदर विधायक विजयपाल ने कहा कि वे इस संबंध में अगस्त के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री से वकीलों के.एक प्रतिनिधिमंडल को मिलवाकर समस्या के समाधान का प्रयास करेगें।
7 Comments