News
टायर बदल रहे चालक-हैल्पर को कार ने मारी टक्कर, चालक की मौत

- दिल्ली से काशीपुर माल लेकर जा रहे थे दोनों, हैल्पर की हालत गंभीर
- कुचेसर चौपला के पास हुआ हादसा, मृतक के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
हापुड़।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास एक ट्रक चालक और हैल्पर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान चालक की मौत हो गई। जबकि हैल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों वाहन का टायर बदल रहे थे। मृतक के भाई ने थाने में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाने में दर्ज एफआईआर में जिला उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के गांव शिवपुरी निवासी सुंदरलाल ने बताया है कि उसका भाई पिंटू ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीती 08 अप्रैल को उसका भाई हैल्पर सचिन के साथ दिल्ली से काशीपुर के लिए माल लेकर निकला था। जब वह कुचेसर रोड चौपला के नए बाइपास एनएच-9 पर आए तो अचानक से वाहन का टायर फट गया। जिसके बाद दोनों टायर को बदलने का काम कर रहे थे। तभी दिल्ली की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और उसने पिंटू और सचिन काे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिंटू की मौत हो गई थी। जबकि सचिन को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

