जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए लगा कैंप
हापुड़। व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने और उनका रजिस्ट्रेशन नंबर पंजीकरण करने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में नवीन मंडी परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में ज्वाइंट कमिश्नर कमल किशोर गौतम, डिप्टी कमिश्नर बृजेश किया दीपांकर, डिप्टी कमिश्नर खंड एक लाल चंद, डिप्टी कमिश्नर खंड चार संजीव कुमार पाठक, असिस्टेंट कमिश्नर खंड चार अजय कुमार पांडेय समेत अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी की जटिलताओं के बारे में बताया।
जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि जीएसटी के छापे के डर से व्यापारियों में डर का माहौल है, इसे दूर किए जाने की आवश्यकता है। कैंप में छोटे व्यापारियों को कुछ फर्जी लोगों द्वारा अधिकारी बनकर प्रताडि़त करने के भी मामले सामने आए हैं। इस पर अधिकारियों ने विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नं0 18001805223 पर संपर्क करने की सलाह दी।
इस मौके पर बिजेन्द्र गर्ग, जग्गी आलू वाले, राजीव अग्रवाल, विपिन पंसारी, विपिन सिंघल, दीपक बंसल, नितिन गर्ग, ऋषभ गर्ग, विनीत जैन कसेरे, स्पर्श मंगल, अनिल गोयल सिंभावली, राजीव बंसल, आशु गोयल बाबूगढ़ अध्यक्ष, राजेन्द्र आड़ वाले, लोहा उद्योग अध्यक्ष प्रमोद, गुड़ गल्ला एसोसिएशन से जगदीश प्रधान, वीरेंद्र बिट्टू व्यापारी मौजूद रहे।
5 Comments