जमीन लालच में मां की हत्या करनें वाला हत्यारा बेटा हुआ गिरफ्तार की हत्या
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में पांच दिन पूर्व जमीन ना मिलनें से क्षुब्ध पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या करनें वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पूर्व बहू को भी गिरफ्तार किया था।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर में जमीन के लालच में सास का गला दबाकर मारने के सम्बन्ध में थाने के मुकदमा दर्ज किया। कल पुलिस ने हत्यारिन बहू ज्योति पत्नी जोगेन्द्र निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बहादुरगढ़ को गिरफ्तार किया गया था और आज पुलिस ने हत्यारे पुत्र जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बहू से पूछताछ करने पर बताया था कि मेरी सास ने मेरे पति को गोद लिया था। मेरे ससुर के नाम 5 बीघा जमीन थी जो उनके मरने के बाद आधी मेरे पति और आधी सास के नाम आ गए थी। वह रोज मुझे झगड़ा करती और कहती कि मैं अपनी जमीन अपने भतीजों के नाम कर दूंगी। इसी बात को लेकर दिनांक 31अगस्त की रात को मेरी सास की मुझसे व मेरे पति के कहासुनी हो गयी थी फिर मैने और मेरे पति ने मिलकर गुस्से में मेरी सास कान्ति को तकिया से मुंह दबाकर मार दिया।
11 Comments