जनपद में 28 नवम्बर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET की परीक्षा,डीएम ने दिए निष्पक्ष व पारदर्शी करवानें के निर्देश

सुचिता पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाय शिक्षक पात्रता परीक्षा -जिला मजिस्ट्रेट

परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं की जाएं चुस्त-दुरूस्त-जिलाधिकारी

हापुड़।

सुचिता पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0) सम्पन्न कराया जाये तथा परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि परीक्षा को पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 28 नवम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0) को सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने दिया है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0)-2021 की परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2021 (दिन रविवार) को दो सत्र में आयोजित है। प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) प्रातः 10.00 से 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) अपरान्ह 2.30 से 05.00 बजे तक जनपद में निर्धारित प्रथम पाली में 05 केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में 03 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को परीक्षा केन्द्रवार तैनात करने हेतु निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया है कि जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) के सभी 14 परीक्षा केन्द्रों पर 7265 तथा द्वितीय पाली में (उच्च प्राथमिक स्तर) के परीक्षा केन्द्रो पर 5535 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उक्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने हेतु प्रति परीक्षा केन्द्र एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा वाले दिन डबल लाक से प्राप्त कर उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर समय से पूर्व सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व उप जिलाधिकारी सदर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक का संयुक्त रूप से होगा। परीक्षोपरान्त उत्तर पत्रकों के शील्ड पैकेट पुनः उपरोक्त अधिकारियों द्वारा कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखवाया जायेगा।
बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित केन्द्र व्यवस्थापकगण एवं परीक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version