HapurNewsUttar Pradesh
छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हापुड़। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में एसएसवी इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण को बचाने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय अग्रवाल ने कहा कि सुबह साइकिल चलाने से शरीर मजबूत और चुस्त बनता है।
वहीं पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं होती है। कॉलेज के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि ऊर्जा व पर्यावरण बचाने के लिए हमें साइकिल चलानी चाहिए। इस दौरान लवलीन गुप्ता, अवरेन्द्र सिंह, मुदिब कंसल, भारत भूषण, ब्रजमोहन, डॉ0 सुभाष शर्मा, अरूण सिंह, रिंकू सिंह मौजूद रहे।
5 Comments