चौकी के निकट चोरों ने दी पुलिस को सलामी,दुक ानों के तोड़े तालें, मकान में की चोरी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
लॉकडाउन में पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए चोरों ने पुलिस चौकी के निकट पुलिस को सलामी देते हुए दुकानों व मकान में सेंध लगाकर लाखों रूपये का सामान व नगदी चोरी कर फरार हो गए। घटना से दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड़ पुलिस चौकी से चंद कदम दूर गोलमार्केट स्थित बाटा मोबाइल मार्केट में एक ही रात में तीन मोबाइल की दुकानों के तालें तोड़ दिए। चोर एक दुकान से हजारों रूपये का मोबाइल का सामान व नगदी चोरी करनें में सफल रहे,वहीं बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में घुसकर लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
चोरी की घटनाओं से दुकानदारों व लोगों में रोष हैं। उनका कहना हैं कि लॉकडाउन में पुलिस की इतनी सख्ती होनें के बावजूद भी चोर कैसे चोरी कर ले गए ।
10 Comments