News
गढ़ कोतवाल ने मनाई कुष्ठ आश्रम में रह रहे परिवारों के साथ दीपावली
हापुड़ (अमित मुन्ना )।
थाना गढ़ क्षेत्र के कुष्ठ आश्रम में रह रहे परिवारों के बीच पहुंच गढ़ कोतवाल अभिनव पुंडीर ने उनकों मिष्ठान व गिफ्ट देकर दीपावली मनाई। जिससै उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल अभिनव पुंडीर व बृजघाट चौकी इंचार्ज मनोज बालियान ने कुष्ठ आश्रम में रह रहे लगभग 25 परिवारों के साथ दीपावली त्योहार के मौके पर मिठाई व दीयें बांटकर हाथ जोड़कर त्यौहार मनाया। बुजुर्गों ने कोतवाल के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।
5 Comments