कौशल विकास में प्रशिक्षित छात्रा शायदा कुरैशी, मौ अहमद को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
हापुड़। उत्तर प्रदेश के व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद हापुड़ के प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने हापुड में कौशल विकास मिशन एवं व्यवसाय में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों व शायदा कुरेशी, गुलनाज, मोहम्मद अहमद को सम्मानित किया।
कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण कराने वाली संस्था सीआईआईटी एस एंड स्टेप अहेड फाउंडेशन की संस्था के विद्यार्थियों शायदा कुरैशी, गुलनाज पुत्री श्री राशिद अली निवासी सिकंदर गेट व मौ अहमद को जे.डी.ए का डिप्लोमा, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हुड, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढती, आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, कौशल विकास से गौरव डबास, लवीश शर्मा, जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी ,मोहन सिंह ,पुनीत गोयल मालती भारती, डॉ पायल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
8 Comments