कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाएं
त्यौहार : सीएमओ ,सभी संक्रामक रोगों से बचाता है कोविड प्रोटोकॉल
सार्वजनिक स्थानों पर जाएं तो मॉस्क अवश्य लगाएं
हापुड़, 08 अ। जनपद में कोविड के मामले अब न के बराबर ही रह गए हैं, लेकिन अब भी हमें सावधानी जारी रखनी है। अब भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की पूरी जरूरत है और विशेषज्ञों के साथ-साथ शासन प्रशासन की गाइडलाइन भी यही है। नवरात्र के साथ ही त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। त्यौहारों के जोश में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी कतई न करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से कोविड ही नहीं तमाम संक्रामक रोगों से भी बचाव होता है। अभी मौसम बदल रहा है, इस मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा ज्यादा रहता है। यह बातें शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने कहीं।
सीएमओ ने कहा जनपद में कोविड के मामले नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किया जाए। घर से बाहर निकलें तो मॉस्क अवश्य लगाएं। इससे वायरल जैसे संचारी रोगों से भी बचाव होता है। इसके अलावा मॉस्क प्रदूषण से भी बचाव करता है और बदलते मौसम में बीमार पड़ने की आशंका को काफी कम कर देता है। बेशक घर में बनाया गया कपड़े का मॉस्क ही पहनें, खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएं तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। अपने हाथों को साबुन-पानी से धोते रहें और हाथ मिलाने से परहेज करें। हाथ जोड़कर अभिवादन करें, यह हमारी संस्कृति भी है और संक्रामक रोगों से बचाव का तरीका भी। कोविड काल में पश्चिमी देशों में भी हमारी इस संस्कृति की चर्चा हुई और तवज्जो भी मिली।
6 Comments