ए टी एम एस में मुम्बई के वैज्ञानिकों द्वारा फार्मेसी के छात्रों का मार्गदर्शन

हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लोकतन्त्र में आस्था रखने वाले मुम्बई के वैज्ञानिक वोट डालने हापुड़ आये डॉ० संजीव गुप्ता और डॉ० तरुणा मदान गुप्ता ने ए टी एम एस कॉलिज अच्छेजा में विज्ञान की जीवन में उपयोगिता विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
डॉ० तरुणा ने कहा- जितने सच्चे होते जाओगे उतने अच्छे होते जाओगे । शपथ लेने का अर्थ कुछ शब्द बोलना नहीं होता, उनको जीवन में उतारना चाहिए | लाइ में किताबें सजाने के लिए नहीं होती, पढ़ने के लिए होती हैं। फार्मेसी क्षेत्र बहुत व्यापक है। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिसिन, पर्यावरण, कम्प्यूटर, व्यवसाय प्रशासन सहित ३२ विषय आते हैं। कठोर परिश्चम का कोई विकल्प नहीं है। कोविड के इलाज की भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी।

डॉ० तरुणा आई सी एम आर की वैज्ञानिक तथा जन्मजात “प्रतिरक्षा विभाग की हेड हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंसल्टेंट डॉ संजीव गुप्ता 1984 में एस एस वी कॉलिज के छात्र रहे। उन्होंने कहा कि छात्र को यह निश्चय नहीं होता कि उसे भविष्य में क्या बनना है किन्तु संकल्प से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। तैरने के लिए पानी में कूदना पड़ता है। सीखना सिखाने से अधिक महत्वपूर्ण है। स्किल डिग्री से उत्तम है। मन में लौ जलती रहेगी तभी अवसर मिलेंगे।

छात्र और शिक्षकों ने इन वैज्ञानिकों से अनेक प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त किया। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने विषय का प्रवर्तन किया। प्रो० हर्षिता ने संचालन किया कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने किया।

. बी०एड० के प्राचार्य ने दोनों वैज्ञानिक का सम्मान किया | चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल व सेक्रेटरी रजत अग्रवाल ने प्रशंसा की। प्रो. अंजलि सिंह, सोनम, विकास, विशाल, विनय, नितिन, सचिन आदि मौजूद थे।

Exit mobile version