आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्यकत्ता करेंगें 75 किलोमीटर की पदयात्रा, 5 अगस्त को कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी पर करेगी प्रदर्शन
हापुड़। मंगलवार को कांग्रेस जनों ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित आर. जी. सुमंगलम फार्म हाऊस में एक बैठक की। जहां देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी भी उपस्थित रहें। बैठक में शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश की आजादी का 75 वाँ “अमृत महोत्सव” कांग्रेस जनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अतरपुरा चौराहा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर बनाया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा को संयोजक और ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी को सह संयोजक नियुक्त किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों द्वारा नगरपालिका परिषद चुनाव के आवेदन पत्र भी आवेदनकर्ताओं से लिए गए। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि हापुड़ शहर के सभी 41 वार्डों से सभासद का चुनाव लड़ने वाले आवेदन कर्ताओं से आवेदन पत्र आ चुके हैं।
नगरपालिका परिषद की 41 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से करीब 150 लोगों ने अपने आवेदन पत्र जमा किए हैं। बहुत जल्द ये आवेदन पत्र लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जमा कराए जाएंगे। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने बताया कि 5 अगस्त को कांग्रेस पार्टी का महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के विरोध में पूरे देश में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।
इतना ही नहीं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी। प्रत्येक विधानसभा में रोज 15 किलोमीटर की पदयात्रा कांग्रेस का कार्यकर्ता करेगा जिसका समापन दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सेवादल अंकित शर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, हरीश पुरुषोत्तम (पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद गढ़), ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकारिया मनसबी, रामप्रसाद जाटव, वाई के शर्मा, मोमीन अंसारी, हसन आतिफ, ऐजाज अहमद, उमेश वाल्मीकि, अतिकुर रहमान, गुलफाम कुरैशी, यशपाल सिंह ढिलौर, सुखपाल गौतम, अनूप कर्दम, धनराज सिंह राणा, सुबोध शास्त्री, दिनेश कुमार, भरतलाल शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, सोनू खान, शिवम, निसार खान, तारेश्वर त्यागी, धर्मेंद्र कश्यप, रिजवान कुरैशी, सादक कुरैशी, सुबोध शास्त्री, आबिद हुसैन, राकेश खन्ना, राजकुमार गौतम, सचिन कुमार, शमशाद अंसारी, आकाश कुमार आदि लोग मौजूद रहें.!
2 Comments