आईआईए व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएश ने आयोजित किया दीपावली मिलन समारोह, भारत धार्मिक विविधता का देश है – एसपी, उघमी शान्तुन सिंघल,पवन शर्मा, मनोज गुप्ता,धीरज चुग सोनू, राजेंद्र गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
आईआईए व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएश ने आयोजित किया दीपावली मिलन समारोह, भारत धार्मिक विविधता का देश है – एसपी
हापुड़। दीपावली पर्व से पूर्व आईआईए व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उघमियों व एसपी ने दीप प्रज्ज्वलित करके गणेश वंदना के साथ शुभारंभ किया।
एसपी कुंवर ज्ञांनजय सिंह ने कहा कि भारत धार्मिक विविधता का देश है। जहां सभी धर्म अपने त्योहारों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनुसार मनाते हैं।
जिला उद्योग केंद्र मेरठ के महाप्रबंधक दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के विकास में उद्यमियों का बड़ा योगदान होता है। साथ ही उद्यमियों के द्वारा लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने उद्योग हित के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का वायदा किया।
आईआईए के चेप्टर चेयरमैन शान्तुन सिंघल,सचिव पवन शर्मा,धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व सचिव धीरज चुग सोनू
ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है और हम सभी को इस मौके पर स्वछता का विशेष ध्यान देते हुये अपने घरों के साथ आस पास के क्षेत्रों में भी ध्यान देना चाहिए। हम सभी को खुशियों के इस पर्व को मिलजुल कर मानते हुये समाज के सभी वर्गों में खुशियाँ बाँटनी चाहिए तभी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी
दीपावली मिलन समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों तथा संगीत संध्या का आनंद उठाया।
दीपावली मिलन समारोह में अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, राजेंद्र अग्रवाल , लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता पाईप वाले, अतुल गोयल, कपिल अरोड़ा, नीरज गुप्ता, हरीश ग्रोवर, सचिन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, गौरव अग्रवाल, संदीप चौधरी, सर्वेन्द्र रस्तोगी, एवं अन्य उद्यमी सदस्य मौजूद रहे।