अधिवक्ता पाल हत्याकांड के आरोपी असद को इंटरनेट मीडिया पर श्रद्धांजलि देना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
झांसी में अतीक के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति की दुआ करने की फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है
सिंभावली थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि प्रयागराज में बृहस्पतिवार को पुलिस और अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम की मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर हुए असद की मौत के मामले में सिंभावली के हरोड़ा मोड़ निवासी अब्दुल मलिक चौधरी ने अपनी फेसबुक अकाउंट से असद की आत्मा शांति के लिए उर्दू में लिखा कि अल्लाह असद भाई को जनुत्तल उल फिरदौस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए। इस संबंध में सिंभावली पुलिस को सूचना मिली और युवक के घर पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है जिन लोगों को फेसबुक पर टैग किया गया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी, यदि कोई संदिग्ध पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
10 Comments