fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

अधिवक्ता परिषद ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

हापुड़़। जनपद हापुड़ अधिवक्ता परिषद की बैठक गोल मार्केट में हापुड़ इकाई के जिला उपाध्यक्ष विवेक गर्ग एडवोकेट के ऑफिस पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महामंत्री शीतल गॉड मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई तथा केंद्र व प्रदेश के कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया गया तथा सभी से अनुरोध किया गया कि वे सभी मिलकर जिले की सभी विधानसभा के सभी मतदाताओं को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।

अधिवक्ता परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता परिषद द्वारा जारी किए गए पंपलेट द्वारा सभी मतदाताओं को केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा किए जा रहे हैं जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी अधिवक्ता परिषद द्वारा आमजन को दी जाएगी तथा आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य सभी कार्यकर्ता करेंगे।

बैठक में प्रदेश महामंत्री शीतल गॉड शीतल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यपाल सिंह तोमर जिला अध्यक्ष चरण सिंह त्यागी जिला शासकीय अधिवक्ता कृष्ण कांत गुप्ता एडीजीसी हरेंद्र त्यागी मुकेश त्यागी विजय चौहान एवं विवेक गर्ग भोपाल सिंह सिसोदिया शिवमंगल लाल मनीष वर्मा बलराम तोमर प्रवीण कुमार पवन सैनी विनय कश्यप आदि एडवोकेट उपस्थित थे

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

11 Comments

  1. Pingback: Biladd Alrafidain
  2. Pingback: borsten
  3. Pingback: see post
  4. Pingback: sex tre em
  5. Pingback: sugar high gummies
  6. Pingback: informative post
  7. Pingback: free chat

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page