अ. भा. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एक लाख विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने का लिया संकल्प, पूर्व सैनिक व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को किया सम्मानित
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 अगस्त 2022 को 1लाख विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लिया है। जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप ने बताया कि यह कार्यक्रम हापुड़ में भी सभी ब्लॉकों में मनाया जाएगा।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया कि पिछले साल भी स्वतंत्रता अमृत उत्सव मनाया गया था सरकार ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को इस साल भी मनाने का निर्णय लिया है
इसी संदर्भ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ जनपद के चारों ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों भूतपूर्व सैनिकों के मान सम्मान में और इस साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे कर रहे हैं इसलिए यह और भी गर्व का विषय है साथ ही साथ बच्चों मैं राष्ट्रीयता का बोध राष्ट्र निर्माण और और राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्प दिलवाना है ।
रेप के प्रयास के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया थानें का घेराव व प्रदर्शन
संगठन मंत्री मोहर सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ के परिषदीय विद्यालयों में भी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिसोदिया महामंत्री अंशुल सिद्धू महामंत्री आदर्श गोयल सरकार के कार्यक्रम हर घर तिरंगा और तिरंगे से जुड़ी जानकारी विद्यालयों में बच्चों को शिक्षकों को और जन जन तक पहुंचा रहे हैं ।
संगठन मंत्री मोहर सिंह ने कहा उपरोक्त कार्यक्रम के उद्देश्य हेतु विद्यालयो मैं स्वतंत्रता सेनानी / परिवार के सदस्य और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटियाना, कम्पोजिट विद्यालय सबली पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगीपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय काठी खेड़ा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाफिजपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरसिंहपुर ब्लॉक सिंभावली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिम्मतपुर, गढ़ मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लठीरा आदि परिषदीय विद्यालयों में में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया ।
संरक्षिका सीमा अग्रवाल ने बताया कि भटियाना, हाफिजपुर, सबली ,जोगीपुरा ,काठी खेड़ा, हरसिंहपुर गांव के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को शॉल ओढ़ाकर और भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया।जनपद स्तर पर लगभग सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया।
गांव भटियाना मे 1942 के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र दिवाकर तोमर ने बताया कि उनके दादा स्वतंत्रता की लड़ाई मैं हमेशा अग्रसर रहते थे और आसपास के गांवों के लोगों को जागृत करते थे ।
रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल द्वारा चार दिवसीय बूस्टर डोज कैंप का आयोजन हुआ शुरू, लोगों ने लगाया टीका
महोत्सव को संपन्न कराने के लिए जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार त्यागी , ब्लॉक हापुड़ के संगठन मंत्री मोहर सिंह , संजय सक्सेना जी सिंभावली ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिसोदिया जी आदर्श गोयल, गढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष रवि भूषण, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार और महामंत्री अंशुल सिद्धू ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों अनुदेशकों, तथा शिक्षा मित्रों का स्वतन्त्रता अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार प्रकट किया।
6 Comments