fbpx
HapurNews

हापुड़ के गेटमैन को कार से आनें पर रेलवें ने थमाया अंग्रेजों के जमानें के नियम के तहत नोटिस, मचा हड़कम्प

हापुड़। हापुड़ रेलवें स्टेशन पर तैनात एक गेटमैन को कार से ड्यूटी पर आना भारी पड़ गया। रेलवें अधिकारी ने अंग्रेजों के बनाएं नियम के तहत गेटमैन को नोटिस थमाते हुए जबाब मांगा है। जिससें ग्रुप डी कर्मचारियों में हड़कम्म मच गया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात एक गेटमैन 23-24 जुलाई की रात ड्यूटी कार रहे था। उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सतीश कुमार पांडे दिल्ली लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से इंस्पेक्शन कर रहे थे।

पांडे ने देखा कि लेवल क्रॉसिंग संख्या 54 पर एक कार पार्क की गई है. पीसीई ने इस बारे में पूछा कि क्रॉसिंग पर कार क्यों पार्क किया गया है? पता चला कि कार उस लेवल क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन की है और वह उसी से ड्यूटी आया है।

रेलवे के सीनियर सेक्शन ऑफिसर की तरफ से जारी नोटिस में कार से ड्यूटी पर आना रेल प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया गया है. रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने नोटिस जारी कर कहा है कि गेट मैन का कार से ड्यूटी पर आना रेल प्रशासन अधिनियम वर्ष 1968 के पैरा संख्या 3 के (1) (II) (III) सेक्शन का उल्लंघन है.

रेल महकमे में चपरासी, खलासी, गेटमैन, ट्रैकमैन जैसे कर्मचारियों को ग्रुप डी कर्मचारी कहा जाता है. रेलवे के ऐसे ग्रुप डी कर्मचारियों को कार से ड्यूटी आने की इजाजत नहीं है।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: 늑대닷컴
  2. Pingback: penis fillers
  3. Pingback: blog here

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page