पति की हत्या के प्रयास की आरोपी पत्नी प्रेमी सहित गिरफ्तार,भेजा जेल

पति की हत्या के प्रयास की आरोपी पत्नी प्रेमी सहित गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की राहुल की हत्या का प्रयास करने का मुकदमा घायल पति के पिता की तरफ से दर्ज कराया गया था। पुलिस ने फरार चल रही पत्नी को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के इंद्रगढ़ी निवासी राहुल मेरठ के एक होटल में वेटर का काम करता है। उसकी शादी मुजफ्फरनगर के गांव शाहपुर निवासी निशा के साथ हुई थी। घटना के समय बढ़ी बेटी किसी रिश्तेदारी में गई थी। जबकि छोटा बेटा घर पर ही मां के साथ मौजूद था। 27 नवंबर की रात को राहुल की रात में ड्यूटी थी। लेकिन देर रात वापस घर लौट आया। काफी खटखटाने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वह छत्त के रास्ते से मकान में घुस गया। इस दौरान उसने पत्नी निशा को उसके प्रेमी हर्ष निवासीमोहल्ला गोकलपुर जिला मुजफ्फरनगर के साथ कमरे में पकड़ लिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
जिसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी के अलावा यहां पहुंचे अन्य साथी ने राहुल की पिटाई करते हुए उसका गला रेतकर फरार हो गए थे।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में हर्ष पुत्र सुदेश निवासी मौहल्ला गोकलपुर, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर तथा निशा उर्फ प्रीती पुत्री भरत सिंह निवासी मौहल्ला गोकलपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर शामिल हैं। जिनके कब्जे से नकदी, घटना में प्रयुक्त छुरी, ब्लेड व 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Exit mobile version