इंजीनियर बनेंगे हम– एटीएमएस कॉलेज में छात्रों ने लिया संकल्प

इंजीनियर बनेंगे हम– एटीएमएस कॉलेज में छात्रों ने लिया संकल्प

हापुड़ 

जब छात्रों में कुछ बनने की प्रेरणा जगाई जाती है तो वे संकल्प लेकर कुछ बनने के लिए खड़े हो जाते हैं। एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल सचिन रजत अग्रवाल और कार्यकारी निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवाल तथा कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा द्वारा मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को इंजीनियर बनने के लिए अभिप्रेरित किया जाता है इससे विद्यार्थी नये उत्साह के साथ संकल्प लेकर पढ़ाई के प्रति मेहनत के साथ जुट जाते हैं पिछले वर्षों में छात्रों ने अपने संकल्प से अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट पाया है। संस्कारवान इंजीनियर बनने के लिए पॉलिटेक्निक के शिक्षक सोहन पाल सिंह, सोहनवीर सिंह रावत, स्वीटी सागर , संदीप कुमार, पारुल शर्मा, प्राची चौधरी, अनंत पाराशर ,रोहित कुमार , आसिफ, अरविंद कुमार, रोहन सिंह पाठ्यक्रम के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीच भी देते हैं। विद्यार्थियों को मेहनत से तराशा जाता है उनका जीवन के विविध पक्षों से साक्षात्कार कराया जाता है। 100% प्लेसमेंट का प्रयास किया जाता है। इंजीनियर विद्युत भद्रा ने बताया कि मानवीय मूल्य, औद्योगिक ज्ञान, इंटरव्यू की तैयारी, पर्यावरण अध्ययन आदि के माध्यम से छात्रों को इंजीनियर के सांचे में ढाला जाता है। कार्यशाला में बताया गया कुछ बनने के लिए खुद को पड़ता है तपाना आसान नहीं है इंजीनियर बन जाना। इसके लिए गंभीरता से मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

 

Exit mobile version