कॉलेज में स्टूडेंट् को पीटनें का वीडियो वायरल

कॉलेज में स्टूडेंट् को पीटनें का वीडियो वायरल

हापुड़ ‌

हापुड़ ‌ । थाना सिम्भावली क्षेत्र के इंटर कॉलेज में एक शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र ने थानें में तहरीर देनें की बात कही।

जानकारी के अनुसार सिम्भावली के हिम्मतपुर रोड स्थित आरएस इंटर कालेज का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर गुरुवार को जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कालेज में शिक्षक वहां बायोलॉजी के 12वीं में पढ़ने वाले छात्र को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य शिक्षक समेत छात्र उनको रोकते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन शिक्षक छात्र को निरंतर पीट रहे हैं। इस दौरान छात्र शिक्षक से कह रहा है कि वह थाने जाकर इसकी शिकायत कर देगा। जिससे टीचर और नाराज हो जाते हैं। वह छात्र को डंडे से लगातार पीटते हैं।

इसी बची एक शिक्षक ने किसी तरह बीच बचाव किया। बताया जा रहा है कि छात्र ने शरारत करते हुए कॉलेज में कोई सामान को तोड़ दिया था, जिसके बाद शिक्षक को गुस्सा आ गया और उन्होंने वह छात्र को पीटने लगे। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कालेज में छात्र के साथ शिक्षक द्वारा पिटाई करने के मामले में थाने पर कोई शिकायत नहीं दी गई है। फिर भी जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version