हापुड़ ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने गुमशुदा युवक को अथक प्रयास के बाद अल्पसमय में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
हापुड़
थाना कपूरपुर पुलिस को एक युवक के बिना बतायें घर से कहीं चले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। एफआईआर दर्ज कर गुमशुदा युवक की तलाश प्रारंभ की गयी।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा युवक को अथक प्रयास के बाद अल्पसमय में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा हापुड पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।