अवैध रूप से चल रहे अर्वाचीन स्कूल में निजी प्रकाशक की किताबें मंहगे दामों पर बेचने का आरोप, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

अवैध रूप से चल रहे अर्वाचीन स्कूल में निजी प्रकाशक की किताबें मंहगे दामों पर बेचने का आरोप, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

हापुड़। पिलखुवा के अर्वाचीन स्कूल में निजी प्रकाशक की किताब बेचने की शिकायत मिलने पर बीएसए रितु तोमर ने बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अन्य अव्यवस्थाओं पर स्कूल को दूसरा नोटिस भी जारी किया गया है। मान्यता को लेकर भी उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। दरअसल, पिछले दिनों बीएसए ने अर्वाचीन स्कूल का निरीक्षण किया था। स्कूल की बेसिक शिक्षा विभाग से मिली मान्यता 2019 से ही खत्म पाई गई। साथ ही स्कूल प्रांगण में निजी प्रकाशक की महंगी किताबों की बिक्री का भी खुलासा किया गया। जबकि स्कूलों से किताब बिक्री का प्रावधान नहीं है। बीएसए ने बताया कि कोर्स में जिन किताबों की जरूरत नहीं थी, उन्हें भी शामिल किया गया था। जिनका अभिभावकों से गलत शुल्क वसूला जा रहा था। इस प्रकरण में स्कूल को नोटिस जारी किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

बीएसए रीतु तोमर ने बताया कि स्कूल में अभिभावकों के शोषण संबंधी शिकायत फिर मिली है। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी गई है।

अर्वाचीन शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच बीईओ को सौंपी है। साथ ही स्कूल को दूसरा नोटिस जारी किया गया है। स्कूल की कई शिकायतें मिली हैं। – रितु तोमर, बीएसए ।

Exit mobile version