जनपद में तंमचे लेकर अलग अलग घूम रहे दो लोग गिरफ्तार, तंमचे बरामद
हापुड़
हापुड़ जनपद के धौलाना तहसील क्षेत्र में अलग अलग तंमचे लेकर घूम रहे दो लोगों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर तंमचे बरामद किए।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति लाखन निवासी मोनू को नन्दग्राम होटल से ग्राम गालन्द की तरफ जाने वाले रोड व धौलाना पुलिस ने मसूरी रोड़ से
शिवा उर्फ बुझा निवासी ग्राम देहरा , धौलाना को गिरफ्तार कर दो तंमचे बरामद किए