विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में किया धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

हापुड़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हापुड़ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली प्रमोशन आदि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हापुड़ पर धरना प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
वक्ताओं ने एक सुर में बीएसए कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि बिना पैसे लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। वर्षों वर्ष से शिक्षकों के सेवा संबंधी प्रकरण लंबित पड़े हैं। नकारात्मक निरीक्षण कर सुनवाई के नाम पर शिक्षकों का उत्पीडन किया जा रहा है। शिक्षक संघ भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगा । धरने के दौरान ही जिलाधिकारी द्वारा संघ प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया एवं संघ प्रतिनिधियों को ये विश्वास दिलाया गया कि वह अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे । एवं शिक्षकों के सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करायेंगे। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी विधालय समय पालन करने का निर्देश दिया।धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया जिलामंत्री नीरज चौधरी इशरत अली राशिद हुसैन अरूण हूण अशोक कुमार विजय त्यागी सतेन्द्र शिशौदिया राजेन्द्र यादव महेश अमित भाटी मुन्ना लाल दीपक अग्रवाल संजय संदीप अकील मलिक दिनेश बबीता प्रीति अंशु सिद्धू चंचल शिशौदिया निशा उमेश आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version