बृजघाट में दो दबंगो ने एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
मानवता हुई शर्मसार दबंगों ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
- तीर्थ नगरी में 24 घंटे में दबंगों द्वारा मारपीट की दुसरी घटना
बृजघाट
तीर्थ नगरी बृजघाट में दो दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।किसी तरह स्थानीय लोगो ने दबंगों से युवक को बचाया।पीड़ित युवक ने चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पंकज पुत्र दीपक शर्मा ने तहरीर देते हुए बताया की दीपक पांडे व उसके छोटे भाई पवन पांडे जो की दोनो ही झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है जो आए दिन जबरन श्रद्धालू से अभद्रता व अवैध वसूली भी करते है।आज भी दोनो भाई श्रद्धालू से अभद्रता कर रहे थे।विरोध करने पर दोनो भाई ने लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया। एस आई विजय कुमार ने बताया कि एक आरोपित को पकड़ लिया गया जबकि दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है दुसरे आरोपी की भी धरपकड़ जारी है
7 Comments