दो युवतियों ने आपस में शादी को लेकर थानें में किया जमकर हंगामा

दो युवतियों ने आपस में शादी को लेकर थानें में किया जमकर हंगामा

हापुड़

हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की दो युवतियों को लेकर बुधवार की देर शाम तक थाने में काफी हंगामा होता रहा। दोनों युवतियां आपस में शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजनों को यह मंजूर नहीं था। देर शाम तक समझाने का दौर चलता रहा। पुलिस के समझाने पर दोनों किसी तरह शांत हो गई। जिसके बाद दोनों को उनके परिवार वालों के साथ घर भेज दिया गया।

युवती का उसके पड़ोस में रहने वाली किशोरी की अच्छी दोस्ती है। धीरे-धीरे दोनों में घनिष्ठता इतनी बढ़ गई और उन्होंने दूसरे के साथ रहने के लिए शादी करने का फैसला किया।। मामले की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजनों के होश उड़ गए।

किशोरी के परिजनों ने पहले युवती से बातचीत की और समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। बुधवार की दोपहर दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस समझाने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और युवती और किशोरी को उसके परिजन अपने अपने घर ले गए

Exit mobile version