ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या

ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या

साहिबाबाद

लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री की चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली। ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

युवती फैक्टी की चौथी मंजिल से कूदी

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बरेली की युवती थाना क्षेत्र में पिता और दो बहनों के साथ दो किराए के मकान में रहती थी। तीनों बहनें कपड़ा की फैक्ट्री में काम करती थी। शुक्रवार रात को 18 वर्षीय युवती ने फैक्ट्री की चौथी मंजिल से कूद गई।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

युवती के नीचे गिरने पर सुरक्षा कर्मी और अन्य लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। आनन फानन युवती को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लोगों से पूछताछ की तो सामने आया की ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार को हिरासत में ले लिया। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि स्वजन को जानकारी दे दी गई है। ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है। स्वजन की ओर से शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version