fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

इस बार जाहरवीर मेला 21 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगा– सीएम चौहान

इस बार जाहरवीर मेला 21 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगा– सीएम चौहान

हापुड़

हापुड़ । सोमवार को जाहरवीर मेला समिति देवटीला गडगज दतेडी स्थित एक मीटिंग मेला संस्थापक रामभूल सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार मेले का उद्घाटन नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भाजपा हापुड नरेश तोमर करेंगे। वह आसपास की साथियों जैसे विधायक एमपी एमएलए जिला पंचायत सदस्य व मंत्रीगण आदि को भी निमंत्रण पत्र दिया गया है वह सभी मेले में शिरकत करेंगे ।

पूर्व मेल अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने बताया कि इस बार मिला 21 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगा जिसमें बच्चों के लिए झूले सर्कस मनोरंजन के साधन मिठाई की दुकान प्रसाद की दुकान सॉन्ग कीर्तन आदि मनोरंजन की तमाम सुविधा व साधन रहेंगे कोरोना कल को छोड़कर यह मेला पिछले 38 वर्षों से लगता आ रहा है मेले में हजारों हजारों की संख्या में पिलखुवा और

job require
job require

हापुड़ और गाजियाबाद जिलों के अलावा अन्य जिलों से भी लोग श्रद्धालु मन्नत मांगने आते हैं कुछ श्रद्धालु तो पेट के बाल चलकर देवतीला बाबा जाहरवीर के दर्शन करने पहुंचते हैं श्रद्धालुओं का मानना है की भादो मास की आठे- नवमी के दर्शन मात्र से ही सब कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं।

 

 

 

मेले की मीटिंग में ग्राम प्रधान विभीषण तोमर मेला उपाध्यक्ष हरिओम चौहान मेला कोषाध्यक्ष रामकुमार तोमर फील्ड इंचार्ज देवेंद्र तोमर मैनेजर अजीत तोमर व सलाहकार समिति के सदस्य ऋषिपाल सिंह तोमर एडवोकेट डॉक्टर रामभूल सिंह चंद्र मोहन चौहान सूरजपाल फौजी बिट्टू तोमर मास्टर जी सुनील तोमर जीतू तोमर मुनेश तोमर कऺछी तोमर गौरव तोमर विदिश तोमर आदि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page