चोरों ने दो घरों में घुसकर की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी, परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया घटना को अंजाम

चोरों ने दो घरों में घुसकर की लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी, परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया घटना को अंजाम

हापुड़।

थाना पिलुखवा क्षेत्र में देर रात चोरों ने दो घरों में घुसकर परिवार के सदस्यों को बेहोश कर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।पिलखुवा क्षेत्र के गांव लाखन निवासी किशनपाल और राकेश का पास ही मकान है। दोनों खेतीबाड़ी कर परिवार कर भरण पोषण कर रहे हैं।

पीड़ित किसानों ने बताया कि सोमवार की रात चोर दीवार कूदकर मकान में प्रवेश हुए, और किशनपान के घर कमरा में रखी अलमारी से फसल के रखे साढ़े पांच लाख रूपये के अलावा सोने-चॉदी के आभूषण और राकेश के यहां से लाखों कीमत के गहने चोरी कर ले गए।

पीडि़तों का कहना है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के दौरान परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया था, जिसके कारण सुबह को आंख देरी के खेलने के साथ सिर और शरीर में भारी दर्द रहा। मंगलवार की सुबह सामान बिखरा देख उनके पैरे तले से जमीन निकल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की।

पीडि़तों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, तथा चोरी की घटना का जल्द पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगाया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version