fbpx
ATMS College of Education
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

बकरा फार्म पर काम करने वाले चौकीदार की अनजान आरोपियों ने की निर्मम हत्या

बकरा फार्म पर काम करने वाले चौकीदार की अनजान आरोपियों ने की निर्मम हत्या

हापुड़:

सिंभावली थाना क्षेत्र के वेट गांव के जंगल में स्थित बकरी फार्म पर रहने वाले चौकीदार की सोमवार की रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। मंगलवार रात मालिक बकरी फार्म पहुंचा तो देखा कि चौकीदार का शव जमीन पर पड़ा है।

युवक दो माह से काम कर रहा था
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है। सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के सीलमपुर के वेट गांव के जंगल में एक बकरी फार्म है. गांव बक्शर का शैंकी (30 वर्ष) पिछले दो माह से बकरी फार्म पर चौकीदारी का काम करता था।

सोमवार देर शाम वसीम ने शैंकी से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह मंगलवार को खेत पर आएगा। मंगलवार सुबह वसीम ने उन्हें फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हो सका। वह रात को दिल्ली से फार्म हाउस पहुंचे। अंदर देखा तो वसीम जमीन पर मृत पड़ा था। उसका गला काटा गया था.

हर तरफ खून ही खून था. शव के पास ही एक धारदार हंसिया पड़ा हुआ था। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वसीम ने फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल समेत वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए।

शव को लपेटते ही परिजन रोने-बिलखने लगे
मामले की जानकारी पर शैंकी के परिजन मौके पर पहुंचे। वह शरीर से लिपटकर विलाप करने लगा। पुलिस और मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया। स्वजन ने अधिकारियों से शैंकी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की. अधिकारियों ने जल्द ही इनका पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।

शराब की लत मौत का कारण नहीं है
स्थानीय लोगों ने बताया कि शैंकी शराब का आदी था. अक्सर वह बकरी फार्म पर दोस्तों के साथ शराब पीता था। आशंका जताई जा रही है कि नशे के विवाद में उसकी हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है। इससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी.

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page