बदमाशों ने ऑटो के पुर्जों से लदी पिकअप को लूट लिया, चालक को बांधकर खेत में फेंक दिया

गाज़ियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र के लाल कुआं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे आठ लाख के ऑटो पार्ट्स से लदे पिकअप वाहन को बदमाशों ने लूट लिया. चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हाईवे पर वाहन रोककर बदमाश उसे वेव सिटी इलाके में ले गए और आराम कर रहे चालक को सूंघकर खेत में फेंक दिया। मसूरी में महरौली के पास उनकी वैन खाली मिली। जब उसे होश आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को दिनभर पुलिस घटना स्थल का पता लगाने में जुटी रही। तीन थानों की पुलिस के बीच मामला उलझ गया। आखिरकार देर शाम जांच के बाद शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

दिल्ली सराय कालेखन से चालक दुष्यंत सोमवार देर रात सामान लेकर रुद्रपुर के लिए रवाना हुआ। दुष्यंत ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब तीन बजे जब लालकुआं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा तो वाहन से उतर कर आराम करने लगा. इसी बीच एक अन्य मालवाहक से दो बदमाश आए और नशीला पदार्थ सूंघकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद वे उसे ले गए। सुबह जब उसे होश आया तो उसने खुद को खेत में रस्सी से बंधा हुआ पाया। स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और खोला और दूधिया पीपल चौकी में शिकायत की। जहां से उसे मसूरी थाने भेज दिया गया। मसूरी पुलिस ने घटना की सूचना शहर कोतवाली को दी। पुलिस दिनभर जांच करती रही। जांच के दौरान मसूरी इलाके से उसका खाली टैम्पो बरामद किया गया। वाहन के मालिक सुधीर गुप्ता ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। सुधीर गुप्ता का दिल्ली सराय काले खां में ट्रांसपोर्ट का काम है।

एसीपी कोतवाली सुजीत राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version