स्क्रैप व्यापारी को तमंचा से गोली मारने की धमकी देकर कार सवार बदमाशों पर एक बकरी और दो बच्चों को अपहरण का आरोप
हापुड़।
पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी में एक स्क्रैप व्यापारी को तमंचा से गोली मारने की धमकी देकर कार सवार चार बदमाशों पर एक बकरी और दो बच्चों को ले जाने के आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला बजरंगपुरी स्थित चांद की मस्जिद के पास के सुहैल स्क्रैप व्यापारी हैं। उनका आरोप है कि बुधवार को वह घर के बाहर झोपड़ी में बंधी बकरी और उसके बच्चों के पास चारपाई पर सो रहा था। देर रात एक कार सवार चार बदमाशों ने सुहैल को तमंचा के गोली मारने की धमकी दी और रजाई से मुंह दबाकर बकरी व दो बच्चों को उठा ले गए। जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ित द्वारा उन्हें केवल बकरी चोरी होने की सूचना दी गई थी।