स्वच्छता विषय पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने किया पुरस्कृत,शिवा पाठशाला के बच्चें ने जनपद में निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया

स्वच्छता विषय पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने किया पुरस्कृत,शिवा पाठशाला के बच्चें ने जनपद में निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया

हापुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को जनपद हापुड़ के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार, प्रथम ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।

मंगलवार को नगर के एस एस वी इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें तीन श्रेणियों में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर चित्रकला व निबंध का परिणाम घोषित किया गया ।

प्राथमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला के छात्र वंश ने प्रथम व रेनू ने तृतीय स्थान व आदर्श कंपोजिट विधालय की मानतशा ने दितीय स्थान प्राप्त किया

जनपद के घोषित परिणाम के अनुसार प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में रौनक यादव (प्रथम), हिमांशु (द्वितीय) , आयुषी (तृतीय), प्राथमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता वंश (प्रथम), आईना (द्वितीय) व रेनू (तृतीय), माध्यमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता रिया (प्रथम), अनन्या चौधरी (द्वितीय) व अंशिका (तृतीय),माध्यमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में खुशबु (प्रथम),
मनतसा (द्वितीय) व दिया सिंह
(तृतीय), उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में मानवी सिंह (प्रथम), कशिश कर्दम (द्वितीय),
अन्जली (तृतीय), उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में नन्दनी (प्रथम), शैली (द्वितीय), पायल तौमर(तृतीय) ने स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार, प्रथम व श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव ने विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

baccho ko purtushkar
baccho ko purtushkar

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकारी श्रीमती दीपा शर्मा, जिला विद्यालय, निरीक्षक ज्योति प्रसाद0 विद्यालय के प्रधानाचार्य (डॉ) विजय कुमार गर्ग , पुरस्कार वितरण प्रभारी डॉ जया मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी देशराज बत्स,मनोज गुप्ता,बीडी शर्मा,डाक्टर सुमन अग्रवाल, वात्सल्य, प्रेरणा साहू, विभूति चौधरी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version