आधी रात को किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से हुई लापता

आधी रात को किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से हुई लापता

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में आधी रात को घर से लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किशोरी का पता लगा रही है।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि रविवार की रात उसकी नाबालिग बेटी संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई। रात में अचानक आंख खुलने पर जब बेटी नहीं मिली तो उसने परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने तहरीर देते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जायेगा।

Exit mobile version