हापुड़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत जल्द ही जिले के 12 गांवों की सूरत बदली दिखाई देगी। इन गांवों में अपशिष्ट प्रबंधन, फिल्टर चैंबर आदि का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शासन से 1.26 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त हो चुकी है। इस माह में ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
इन गांवों का होगा विकास
धौलाना ब्लॉक के गांव समाना, पिपलाबंदपुर, सिंभावली के गांव जखेड़ा रहमतपुर व असरा, हापुड़ ब्लॉक के अकड़ौली, भटैलन, छपकौली, चंदपुरा, रघुनाथपुर, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव शेरपुर आलापुर, कल्याणपुर व आलापुर का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत विकास किया जायेगा।
डीपीआरओ विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। गांवों के हिसाब से उनके खातों में राशि भेज दी गई, इस माह से ही विकास कार्यों की शुरूआत हो जायेगी।
Like this:
Like Loading...

हापुड़। जलशक्ति मिशन के अंतर्गत जिले के 31 गांवों में जल्द ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए इन गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। निर्माण के लिए शासन ने 77.5 करोड़ रुपये का बजट भी मिल गया है। जल्द…

गांवों में निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा हापुड़ हापुड़: विकास खंड सिंभावली की ग्राम पंचायत शरीफपुर और फरीदपुर गोसाई में रविवार को विकसित भारत सोमवार को विकसित भारत संकल्प निकली गई। यात्रा में वीडियो वैन से विकसित भारत का संदेश कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सुनाया गया। कार्यक्रम में…

हापुड़। जिले के 13 गांवों के जर्जर रास्तों की हालत जल्द बदलने वाली है। 5 करोड़ रुपये की लागत से इन गांवों में काली व सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है, इस माह से ही निर्माण कार्य शुरू…
Follow Us
7 Comments