fbpx
ATMS College of Education
News

हापुड़ के 48 बालक बालिका बास्केटबॉल मंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में लेंगे भाग

हापुड़। एस० एस० वी० इंटर कॉलेज हापुड़ में अंडर 14 एवं अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग में जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ी जो कि एस० एस० वी० इंटर कॉलेज हापुड़, आर० एस० के० इंटर कॉलेज सिम्भावली, ए० के० पी० इंटर कॉलेज हापुड़ आदि विद्यालयों से थे। उनका 22 से 24 अगस्त मेरठ में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को बास्केटबॉल किट जर्सी भी दी गयी। बास्केटबॉल खिलाड़ी मोहित, प्रिन्स, रंधावा, अंगद, वासु, पंकज, देव, हिमांशु, विनय, ब्रह्म, आर्यन, पुनीत, नेहा, स्वाति, अंजलि, श्वेता, पूजा, आरती, शिवानी, आदि खिलाड़ी मौजूद रहे। एस० एस० वी० इंटर कॉलेज हापुड़ क्रीड़ा अध्यक्ष सोमेन्द्र सिंह जी ने बताया की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दो साल बाद माध्यमिक विद्यालयों के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी किया है। हर छात्र-छात्रा को खेलकूद से जोड़ने और स्कूल स्तर पर खेलकूद गतिविधियां बढ़ाने के लिए स्कूलों में नियुक्त प्रशिक्षकों या उनके अभाव में खेल में रुचि रखने वाले किसी अन्य विषय के शिक्षक को खेलकूद के प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी दी गयी है। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने से पहले छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण होगा और उनका फिटनेस मूल्यांकन परीक्षण भी किया जाएगा। यूपी बोर्ड ने हर दिन स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों व कार्यरत शिक्षकों को 20 मिनट शारीरिक प्रशिक्षण यानी पीटी करायी जाएगी। जिन विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक तैनात हैं वहां अलग-अलग कक्षा के सभी छात्र छात्राओं को अलग-अलग पीरियड में खेलकूद व सभी गतिविधियों में अनिवार्य रूप से प्रतिभा कराया जाएगा। वहीं जहां व्यायाम शिक्षक तैनात नहीं है वहां नामित शिक्षक हर दिन पांचवें व सातवें पीरियड में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा की गतिविधियों का आयोजन कराएंगे। जिन स्कूलों के पास पर्याप्त खेल का मैदान या फिर उपकरण उपलब्ध न हो वहां अलग-अलग दिन अलग-अलग कक्षाओं के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने बताया की खेलकूद गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताएं 19 वर्ष से कम सीनियर, 17 वर्ष से कम जूनियर और 14 वर्ष से कम सब जूनियर वर्ग में आयोजित होंगी। विद्यालय, जिला, मंडल, राज्य एवं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिबंधित दवाओं का प्रयोग प्रतिबंधित है। बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में हर छात्र छात्रा को अनिवार्य रूप से कम से कम दो खेलों में प्रतिभाग कराया जाना अनिवार्य है। जिन विद्यालयों में कम से कम दो खेलों में छात्र छात्राओं को प्रतिभाग नहीं कराया जाएगा, उनकी जांच कर कार्रवाई होगी। किसी भी छात्र छात्रा को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से किसी भी दशा में नहीं रोका जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन के पूर्व विद्यालयों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी जिससे छात्र-छात्राओं में खेल प्रतिभा का विकास हो सके। अंडर 14 आयु वर्ग की जिला व मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रतिभाग कराया जाएगा। 24 खेलों की होंगे खेल प्रतियोगिताएं यूपी बोर्ड की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए जिला, मंडल, प्रदेश स्तर की तिथियां जारी कर दी गई हैं। जिला स्तर की प्रतियोगिता 25 जुलाई को शुरू हो चुकी है। इस बार खेलकूद प्रतियोगिताओं में 24 खेलों को शामिल किया गया है। कराटे को भी इस बार तीन वर्ष ट्रायल के रूप में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा सुब्रतो फुटबॉल, नेहरू हॉकी, तैराकी, डाइविंग एवं वाटर पोलो, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, राइफल शूटिंग, क्रिकेट, कबड्डी, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, तीरंदाजी, कुश्ती, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स के इवेंट होंगे। सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देने वालों में सुधीर अग्रवाल (चोटी), प्रधानाचार्य विजय कुमार, वीरेंद्री देवी, संजना चौधरी, दीपांशु गर्ग, वी०डी० शर्मा दीपांशु गर्ग, डॉ सुदर्शन त्यागी, पुनीत शर्मा, रविंद्र गुर्जर, सतेंद्र कुमार, जय श्री, आशा, योगेन्द्र त्यागी, राजेंद्र गुर्जर, विशाल मित्तल आदि खेल प्रेमियों व साथी खिलाड़ियों ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page