बिजलीघरों पर नाम चस्पा होनें से बचना हैं,तो लें ओटीएस का लाभ,15 दिसंबर तक जमा करें बकाया बिजली बिल

हापुड़।
शासन द्वारा बिजली बकायेदारों के लिए चलाई जा रही ओटीएस के तहत उपभोक्ता अपना बकाया बिल 15 दिसंबर तक जमा कर सकतें हैं,अन्यथा उसके बाद बिजलीघरों पर बड़ें बकायेदारों के नामों की लिस्ट चस्पा की जायेगी।
जानकारी के अनुसार शासन ने
22 अक्तूबर से बिजली के बकायेदारों के बिलों पर सरर्चाज माफ करनें के लिए ओटीएस योजना चला रखी हैं,जो 15 दिसंबर तक जारी रहेगी।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि
जनपद में अभी भी 1.62 लाख बकायेदार हैं जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के शुरू होने के बाद जिले में 42 हजार उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है।
उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद भी जिन लोगों ने बिजली के बिल जमा नहीं किए हैं, उनके कनेक्शन विच्छेदन के साथ अब बड़े बकायेदारों के नाम बिजलीघरों पर चस्पा कर दिए जाएंगे। जिससे बचनें के लिए वे 15 दिसंबर तक जारी योजना का लाभ लें और बकाया जमा करवाएं ।
5 Comments