fbpx
HapurNewsUttar Pradesh

102 व 108 एंबुलेंसों की हालत खराब, वेंटिलेटर पर चल रही लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

हापुड़। मरीजों के लिए जीवन रक्षक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस खुद बीमार है। इसमें न तो वेंटिलेटर चलते हैं, महज दिखावा करने को इन्हें लगाया गया है। यही हाल विभाग में संचालित 25 अन्य 102 और 108 नंबर एंबुलेंस का है। 102 नंबर की अधिकांश एंबुलेंस की मियाद पूरी हो चुकी है। फिर भी सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं।

गंभीर हालत में अस्पताल आने वाले मरीजों को हायर सेंटर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए शासन ने स्वास्थ्य विभाग को दो एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस दी है। इनमें प्राथमिक उपचार सहित वेंटिलेटर तक की भी व्यवस्था है। अस्पताल के आईसीयू में मरीजों को जो सुविधाएं दी जाती हैं, वह इसमें मौजूद होती हैं।

लेकिन विभागीय अफसरों की अनदेखी के कारण लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस महज सामान्य गाडि़यों की तरह होकर रह गई हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में एक गंभीर मरीज भर्ती था, लेकिन स्टाफ ने बताया कि वेंटिलेटर खराब पड़ा है। इनकी मियाद भी लगभग पूरी हो गई है। इसके अलावा 102 और 108 नंबर एंबुलेंस की स्थिति भी सामान्य नहीं है।

102 नंबर की 16 गाडि़यों में करीब 12 की हालत खराब है जो काफी जर्जर हालत में पहुंच गई हैं। अब मार्च महीने में नए सिरे से खराब गाडि़यों की बदली का दावा किया जा रहा है। बहरहाल, जीवन रक्षक गाडि़यों की इस हालत से मरीजों की जान भी संकट में है। बता दें कि बीते दिनों गढ़ रोड सीएचसी में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के कर्मचारी से सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान वेंटिलेटर चलवाकर देखेथे, लेकिन स्टाफ चला नहीं पाया था। अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों की सेहत को लेकर अफसल कितने गंभीर हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page