हापुड़। नगर के समाजसेवी व मोदी अस्पताल में कार्यरत मुकेश माहेश्वरी के बेटे वैभव माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की,जिस पर लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।
हापुड़ निवासी समाजसेवी मुकेश माहेश्वरी के बेटे वैभव माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बंधाईया दी है।
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। जनपद में वरिष्ठ पत्रकार लोकेश बंसल के बेटे अमन बंसल व वेलनेस कोच मुकेश माहेश्वरी के बेटे माधव माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व समाज का नाम रोशन किया। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी किए गए आज परीक्षा फल के दौरान हापुड़…
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। नगर की युवा स्टूडेंट् अपूर्वा माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा पास की। जिससे शिक्षकों व परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। हापुड़ के माता मौहल्लें निवासी व आरआरएस नेता बिजेन्द्र माहेश्वरी की पोती व व्यापारी देवेन्द्र माहेश्वरी की पुत्री अपूर्वा माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा पास…
देश की अर्थव्यवस्था की सेहत सुधारने वाला बजट- सीए मुकेश बंसल (रीजनल काउंसिल मेंबर)’वर्तमान बजट आर्थिक हालातों के लिए किसी वैक्सीन से कम नहीं’हापुड़(सौरभ शर्मा ) । हापुड़़ के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित डीडी क्रिस्टल में आर्थिक बजट 2022 पर सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार का आयोजन ICAI की गाजियाबाद…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651